Apex Infosys is expert success depends on personal veracity, dedication to a strong work ethic and continuing education in today's fast-paced world of speedy hi-tech and social change.
जिन युवाओं की इच्छा सरकारी नौकरी करने की है। उनके लिए स्टैनोग्राफी एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है। 10वीं उत्तीर्ण करने के बाद स्टैनोग्राफी करियर का यह एक अच्छा क्षेत्र है। यह कोर्स कम खर्चीला होता है। स्टैनोग्राफर पद का वेतनमान आकर्षक होता है।
स्टैनोग्राफर का कार्य-
स्टैनोग्राफर पर कार्यालय एवं संस्था के गोपनीय रिकॉर्डों को संभालने का दायित्व रहता है। स्टैनोग्राफर अपने अधिकारी के प्रति विश्वसनीय पद है। इस पद पर काम करना एक गरिमापूर्ण व चूनौतीपूर्ण कार्य है। स्टैनोग्राफर की अच्छी खासी तनख्वाह ऊपर से सरकारी नौकरी का रौब अलग होता है। यही वे बातें हैं जो युवाओं को स्टैनोग्राफी की तरफ आकर्षित करती हैं, लेकिन इसमें सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है, क्योंकि इस भाषा में शब्द गति होना आवश्यक है। एक कुशल स्टैनोग्राफर बनने के लिए उस विषय की भाषा की व्याकरण का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है। स्टैनोग्राफर बनने के लिए 100 शब्द प्रति मिनट की गति उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है। स्टैनोग्राफी का आशय होता है संक्षिप्त लेखन, जिसे अंग्रेजी में शॉर्टहैंड कहा जाता है। यह एक प्रकार की लेखन विधि होती है । हमारे देश में स्टैनोग्राफर के पद अदालतों, शासकीय कार्यालयों, मंत्रालयों, रेलवे विभागों इत्यादि में होते हैं।